PM Modi ने ओढ़ी लाखो की शॉल,Twitter पर लोग बोले- फकीर ने कैसे खरीदी इतनी महंगी शॉल| Gujarat Elections

2022-12-05 721

कपड़ों पर राजनीती करने वाली भारतीय जनता पार्टी पर अब पीएम मोदी का शॉल भारी पड़ता नज़र आरहा है. पीएम मोदी की एक शाल की तस्वीर वायरल हो रही है जिसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है...

पीएम मोदी ने जब सोने की तारो से उनका नाम लिखा हुआ कोट पहना था उसी वक़्त से कपड़ो को लेकर राजनीती शुरू होगई. उसके बाद जब पीएम मोदी ने बंगाल चुनाव के दौरान कपड़ों से दंगाइयों की पहचान वाली बात कही थी तो उस वक़्त भी राजनीती हुई. हालही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के टी शर्ट को लेकर राजनीती हुई. राहुल गांधी के टीशर्ट को लेकर बीजेपी के नेताओं ने जमकर निशाना साधा।

#PMModi #Twitter #Shawl #GujaratElection2022 #GujaratElections #Gujarat #BJP #Congress #Inflation #HWNews